बलिया, दिसम्बर 23 -- पूर। नागालैंड आर्म्स फोर्स में तैनात पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार निवासी 38 वर्षीय रमेश प्रसाद की 19 दिसम्बर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। मंगलवार को उनका शव हवाई जहाज से वाराणसी और फिर सड़क मार्ग से बाछापार पहुंचा। हादसे की खबर मिलने के बाद से ही पत्नी रुबी समेत परिवार के अन्य लोग बिलख रहे हैं। उनके घर पर नाते-रिस्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...