चतरा, नवम्बर 13 -- टंडवा निज प्रतिनिधि लगभग 8200करोड़ की ठेका लेने वाली नागार्जुन कंपनी का आम्रपाली में कदम रखते ही गांव गांव में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। कुमडाग, उड़सू और कुमडाग कला में रैयतों ने अलग-अलग बैठक कर जनसमस्याओं का एजेंडा तैयार कर रहे है।बैठक में हर घर से परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मांग हो रही है साथ ही ठेका मजदूरो का समायोजन का मामला जोर पकड़ने लगा है। कुमरांग कला के ग्रामीणों की बैठक बालाटांड में हुई ।बैठक की अध्यक्षता सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह एवं संचालन गणेश प्रसाद ने किया । बैठक में छ प्रस्ताव पारित लिये गये इसमें सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन से विस्थापन व पुनर्वास समिति का गठन करने बीएलए कंपनी और अंबे कंपनी में कार्यरत वर्करों को जल्द से जल्द सेवा बहाल करने,आम्रपाली परियोजना में खनन क...