दरभंगा, जून 30 -- बेनीपुर। प्रखंड के तरौनी गांव में 30 जून को जनकवि वैद्यनाथ मिश्र यात्री नागार्जुन पुस्तकालय पर साहित्यकारों, कवयित्रियों, राजनेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों का जमघट लगेगा। जयंती कार्यक्रम के लिए स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पिछले दो वर्षों से कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से तरौनी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बाबा नागार्जुन की 115वीं जयंती तीसरी बार कला, संस्कृति व युवा विभाग की ओर से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला कला-संस्कृति अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दो पंडाल, मंच, लाइट, साउंड आदि से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि बाबा नागार्जुन की धर्मपत्नी अपराजिता के नाम पर अपराजिता सत्र में कवयित्रियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार की ...