चम्पावत, फरवरी 25 -- लोहाघाट। रायनगर चौड़ी खेल मैदान में जय मां भगवती ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। सुपर ओवर में नागार्जुन इलेवन ने पाटन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को नागार्जुन इलेवन रौंसाल और पाटन इलेवन के बीच मैच हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल और लोकेश पांडेय ने किया। नागार्जुन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए। विजय ने 29 रन बनाए। जवाब में पाटन की टीम ने भी 121 रन बनाए। मैच के निर्णय के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया। जिसमें पाटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए। जवाब में नागार्जुन इलेवन के हरीश कोहली ने अकेले 19 रन बना कर टीम को जीत दिला दी। अंपायरिंग विजय व अंकित और स्कोरिंग ऋषभ राय ने की। आयोजन में युवक मंगल दल अध्यक्ष नीरज राय, कुलदीप राय, अजय गिरि, परम गिरि, आश...