गिरडीह, जुलाई 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी के उतराखंड क्षेत्र के ससारखो और नागाबाद पंचायत के गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान भदवाडीह, नईटांड़, पुरनाडीह और अरवाटांड़ में घर व घर की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर खेत में लगे धान की फसल को बर्बाद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को खदेड़ कर गांव से बाहर किया। फिलहाल हाथियों का झुंड क्षेत्र के अरवाटांड़ के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। झुंड में 5 वयस्क और 2 बच्चा हाथी शामिल है। बताया जाता है कि सरिया प्रखण्ड से निकलकर प्रखण्ड के डोमी पहाड़ पहुंचा हाथियों का झुंड पहाड़ से उतर कर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे ससारखो पंचायत के भदवाडीह गांव पहुंचा। ग्रामीण सोने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान झुंड ने बसंती देवी पति विनोद टुडू का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। ...