बेगुसराय, नवम्बर 17 -- खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नागापोखर से बरियारपुर पूर्वी पंचायत के गुही कुआं तक जाने वाले ग्रामीण मुख्य पथ का विगत दो दशक से जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। इस कारण यह सड़क अत्यंत जर्जर हालत में है और चलने लायक नहीं रह गयी है। जानकारी के अनुसार करीब दो दशक पूर्व जिला परिषद अंश से इस सड़क के करीब दो किलोमीटर की लंबाई में मिट्टीकरण व ईंट सोलिंग कार्य किया गया था। तत्कालीन जिला पार्षद अरविंद कुमार द्वारा यह कार्य मनरेगा योजना से करवाया गया था। उसके बाद आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस पथ की सुधि नहीं ली। इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं करवाया गया। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह सड़क राहगीरों के लिए दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती रहती है। इस पथ पर जगह जगह बन चुके छोटे-बड़े गड्ढे के कारण अक्सर बाइक दुर्घटनाए...