घाटशिला, सितम्बर 22 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित नागानल कॉलोनी में काली पूजा कमेटी इस वर्ष अपनी 30वें बार काली पूजा का भव्य आयोजन करने जा रही है। इसको लेकर रविवार को काली पूजा पंडाल स्थल पर पंडाल निर्माण की शुरुआत से पहले खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। पुजारी राज कुमार दुबे ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर खूंटी स्थापित की। कमेटी के संरक्षक संदीप चांद ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल को 'भूत बंगला' की आकर्षक आकृति में बनाया जाएगा। पंडाल निर्माण का कार्य अगले 15 दिनों के अंदर शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को मां काली की पूजा, 21 अक्तूबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 22 अक्तूबर को कुंदन कुमार नाइट कार्यक्रम और 23 अक्तूबर को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 30 वें वर्ष के...