जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर। चर्चित नागाडीह बच्चा चोर कांड में आठ साल बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस बहुचर्चित भीड़ हिंसा मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय की अदालत में हुई। अदालत ने बुधवार को यह फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।यह घटना 18 मई 2017 की है, जब बच्चा चोरी की अफवाह के चलते नागाडीह गांव में चार निर्दोष युवकों को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। दोषियों को दी गई उम्रकैद 25 सितंबर 2025 को न्यायालय ने 28 नामजद आरोपितों में से ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को दोषी करार दिया था। शेष को सबूतों के अभाव ...