अल्मोड़ा, जुलाई 12 -- ग्राम पंचायत नागाड़ के देवी मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया। मंदिर में लगे ताले को तोड़ चोर अंदर घुस गए और मंदिर के भेंट व चढ़ावे को भी चुरा लिया। स्थानीय निवासी प्रताप सिंह मनराल का कहना है कि मंदिर में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। इससे लोग दहशत में हैं। उन्होंने व क्षेत्र के अन्य लोगों ने चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...