सहारनपुर, सितम्बर 28 -- जनता इंटर कॉलेज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 60 वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया और 2487 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एवं दवाइयां प्रदान कीं। उल्लेखनीय है कि महापौर ने भी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देकर शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, डीएम मनीष बंसल, सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान और चौधरी विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। डीएम ने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य सशक्त भारत का निर्माण करना है। डीएम मनीष बंसल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार को आईएमए ...