सहारनपुर, जून 6 -- देवबंद भारतीय किसान यूनियन (रक्षक) ने नागल और तल्हेड़ी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अमित कुमार को 10 सूत्रीय मांगपत्र देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी विरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में प्रेषित ज्ञापन में तल्हेड़ी व नागल में स्टेट हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण कराने, तल्हेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड स्थित सडक़ के दोनों ओर बने नालों की सफाई करवाने, नए राशन कार्ड बनवाने व नागल राजस्व कार्यालय को बस स्टैंड के समीप शिफ्ट करने की मांग की। बिल्लू त्यागी, रविंद्र सैनी, जितेंद्र कुमार, कलीम, रूपम चौधरी, अजीत सैनी, मोहित चौधरी, और हसीब राजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...