देवरिया, मई 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभा के तुलसी सभागार में रविवार को संस्था द्वारा प्रकाशित नागरी पुष्प 02-नागरी काव्य देहरी पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसकी मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमशीला शुक्ल रहीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से गीतकार भूषण त्यागी व भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर के मुख्य प्रबंधक अर्पण कुमार का काव्य पाठ भी हुआ। इससे पूर्व पुस्तक का औपचारिक लोकार्पण पूर्व निर्धारित मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अरुनेश नीरन के अस्वस्थ होने के कारण के हाथों नीरन के देवरिया खास स्थित आवास पर संपादक मंडल की उपस्थिति में हुआ। नागरी प्रचारिणी सभागार में काव्य गोष्ठी का शुभारंभ शुभारम्भ बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी की वाणी वंदना से हुआ। स्वागत है श्रीमान आपका आये मेरे द्वारे..., से धर्मदेव सिंह आतुर ने अतिथियों का स्वागत कि...