हापुड़, मई 21 -- नागरिक सेवाओं का निर्धारित समय में निस्तारण करने पर हापुड़ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डीआईजी ने इसको लेकर जनपद के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। मेरठ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश जनहित गारन्टी अधिनियम मे अधिसूचित गृह विभाग से संबंधित नागरिक सेवायें सिटीजन पोर्टल के माध्यम से जनसाधारण को प्रदान की जाती हैं। जिसकी समीक्षा प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर की जाती है। मेरठ परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ द्वारा पोर्टल से प्राप्त नागरिक सेवाओं चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन इत्यादि का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है जिसके लिये चारो जनपद बधाई के पात...