मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के दामुचक स्थिति आवास पर हुई। इसमें दलगत भावना से ऊपर उठ नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के लिए संर्घष करने का ऐलान किया गया। साथ ही मोर्चा की महानगर इकाई भी गठन किया गया। ब्रजवासी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मुजफ्फरपुर शहर की उपेक्षा कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, मोर्चा के जिला प्रभारी मो. इश्तियाक और जिला संयोजक रामनरेश राम ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर मची लूट, स्वास्थ्य विभाग में मनमानी और शिक्षा के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा किताब और ड्रेस के व्यापार पर रोक लगाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। सभी सदस्यों ने निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर चिंता जताई। साथ ही निगम प्रशासन से कुत्...