देवरिया, मई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था 'मेरा युवा भारत माय भारत जिले के युवाओं के लिए एक विशेष और प्रेरणादायक अवसर लेकर आया है। इस पहल के तहत युवाओं को 'नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर' के रूप में जुड़ने का आमंत्रण दिया जा रहा है। जिससे वे देश सेवा समाज कल्याण, प्राथमिक उपचार, सार्वजनिक सुरक्षा, आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास कार्यो में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो आपदा प्रबंधन, राहत और बचाव जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना योगदान देना चाहते हैं। नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर बनने से न केवल युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में समाज की सेवा करने का अवसर मिलेगा, ...