नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता नागरिक सुरक्षा के लिए देश भर में मॉक ड्रिल की तैयारियां कर ली गई हैं। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने मंगलवार को इससे जुड़ी तैयारियों की राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा की। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस के प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। बैठक का मकसद सभी 244 नागरिक सुरक्षा जिलों में मॉक ड्रिल तैयारियों की समीक्षा करना था। राज्यों से मॉक ड्रिल में अतिरिक्त जरूरी स्थान और जिलों को शामिल करने की छूट दी गई है। सायरन का समय और कंट्रोल रूम सहित अन्य जरूरी उपायों के लिए राज्यों को समन्वय करना है। मॉक ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाने संबंधित अभ्यास और दुश्मन के हमले की स्थिति में लोगों को खुद को बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ...