कुशीनगर, मई 7 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 7 मई को नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होगा। जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। अपने जिले में ब्लैक आउट की मॉकड्रिल शाम को साढ़े 7 से साढ़े आठ बजे तक होगा। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपदवासियों से इसमें पूर्ण सहयोग की अपील की है। इसमें सायरन बजने के बाद सभी घरों व भवनों में बिजली बंद कर देनी होती है। एक साथ पूरे जिले में अंधेरा करना होता है। इस दौरान किसी को आवागमन नहीं करना होता है तथा मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करना होता है। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि शासन के निर्देश पर कुशीनगर में भी मॉकड्रिल कराने का निर्णय लिया गया है। जिले में आपदा राहत का ड्रिल होगा। इसमें आपदा प्रबंधन विभाग की भूमिका होगी। स्थान तय कर लिया गया है। जोखिम से बचाने के उपायों...