सहारनपुर, जुलाई 18 -- सरसावा। कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों के लिए गुरुवार को नागरिक सुरक्षा कोर ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन एसडीएम नकुड़ सुरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।ऐसे में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर का यह प्रयास सराहनीय है जो बिना किसी स्वार्थ के कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। चीप वार्डन राजेश जैन व प्रभागीय वार्डन देशबंधु शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक उपचार, दर्द निवारक दवाएं,ओआरएस घोल और आराम के लिए व्यवस्था की गई है। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सागर चौधरी, उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, प्रभागीय वार्...