कुशीनगर, नवम्बर 27 -- कुशीनगर। एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि जनपद कुशीनगर में नागरिक सुरक्षा कोर के अवैतनिक स्वयंसेवक/सदस्यों की नियुक्ति व तैनाती की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत संगठन को प्रशिक्षण, अभ्यास, प्रदर्शन, हवाई हमलों से जन-धन की सुरक्षा, शांति काल में आम नागरिकों की भलाई में सहयोग तथा आपदा की परिस्थितियों से निपटने के लिये आवश्यक तैयारियों जैसी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। बुधवार को एडीएम वैभव मिश्रा ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षित व सक्षम युवाओं की आवश्यकता है, जो आपातकालीन परिस्थितियों में राहत व बचाव कार्यों में सहयोग दे सकें। इसी उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा कोर के अवैतनिक सदस्यों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवेदक की आयु 16 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये और इसमें महिला व पुर...