शाहजहांपुर, मई 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नागरिक सुरक्षा कोर गठित करने की अधिसूचना जारी की है, जिसमें शाहजहांपुर भी शामिल है। इस कोर का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षा, संपत्ति हानि को कम करना, उत्पादन को निरंतर बनाए रखना एवं जनता के मनोबल को बनाये रखना है। इस कोर का समुचित संचालन और समन्वय जिला मजिस्ट्रेट के जिम्मे होगा, जिन्हें कोर का नियंत्रक नियुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 की धारा-4 की उपधारा 1 के अंतर्गत राज्यपाल ने यह कोर गठन किया है। इस कोर के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों में इस प्रकार के नागरिक सुरक्षा संग...