लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को कहा है कि नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को विभिन्न विद्याओं में पारंगत किया जाएगा। इसके साथ ही योग्य ट्रेनर की मदद से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इन स्वयं सेवकों की कार्यक्षमता को और बढ़ाने की जरूरत है। मंत्री ने ये बातें बीकेटी स्थित केन्द्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय ट्रेनिंग सत्र के उद्घाटन में कही। यह कार्यक्रम नौ जून से 14 जून तक चलेगा। नागरिक सुरक्षा मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इन स्वयं सेवकों को ट्रेनिंग में नागरिक सुरक्षा के सिद्धांत, युद्ध के प्रकारों...