मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में शनिवार को डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम ने 51 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। शिविर में नागरिक सुरक्षा के 18 वार्डेन्स, स्वयं सेवकों द्वारा रक्तदान किया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यों में वर्ष 2025 में निरन्तर उपस्थित रहने वाले वार्डनों को डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडीएम सिटी ज्योति सिंह, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज चक, प्रभागीय वार्डेन मो. खालिद, प्रभागीय वार्डेन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, उप प्रभागीय वार्डेन चक्रेश लोहिया, सेक्टर वार्डेन निमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...