बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली। नागरिक सुरक्षा वार्डन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को अर्बन हाट ऑडिटोरियम में समापन हुआ। मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में नागरिक सुरक्षा के विस्तार के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप नागरिक सुरक्षा वार्डन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कैट विधायक संजीव अग्रवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। उपनियंत्रक राकेश मिश्र, डिप्टी चीफ़ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ, डिविजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, अंजय अग्रवाल, डिप्टी डिविजनल वार्डन आरक्षित कँवलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...