बिजनौर, मई 10 -- भारत द्वारा आतंक के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने के बाद पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव की स्थिति के समय नागरिक सुरक्षा अहम है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने शहर से लेकर गांव तक कोरोना से जंग के लिए गठित 1508 निगरानी समितियों को एक्टिव किया है। अब आतंक के खिलाफ देश की जंग में नागरिक सुरक्षा को ये समितियां अहम भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि अघोषित युद्ध के हालात हैं। आतंक के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर सीज फायरिंग का उल्लंघन कर लगातार फायरिंग कर रहा है, जिसका भारत के जांबाज सैनिक उनसे बेहतर जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से हवाई हमलों की कोशिशें भी नाकाम की जा चुकी है। ऐसी स्थिति में सरकार का नागरिक सुरक्षा को लेकर भी ध्यान है। पूर्व में मॉकड्रिल कराई जा चुकी है।...