उरई, अगस्त 15 -- उरई। संवाददाता जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया और नागरिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता व विकास की नई राह पर जनपद को अग्रसर करने का संकल्प दोहराया। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने भी सभी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी। इसके उपरांत उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभाकक्ष में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी ने अमर शहीद परिवारों, आमजन और अधिकारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत आज आंतरिक व बाहरी चुनौतियों का ड...