आदित्यपुर, दिसम्बर 17 -- आदित्यपुर। नागरिक समन्वय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने आदित्यपुर में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया जाना एक सराहनीय कदम है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आगे भी सड़कों के किनारे पुनः अतिक्रमण न हो।प्रसिद्ध नारायण सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद जो लोग बेरोजगार हुए हैं, उनके लिए प्रशासन को वैकल्पिक रोजी-रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए तथा उनके लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित कर उन्हें बसाया जाए।इस संबंध में नागरिक समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के महासचिव अजीत कुमार, बिमल सिंह, संजय कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में प्रशासन ...