भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नागरिक विकास समिति की मासिक बैठक सोमवार को खलीफाबाग चौक के समीप एक निजी स्थान पर आयोजित हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रमण कर्ण ने की। निर्णय लिया गया कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समिति के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे। साथ ही समिति ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधरोपण और नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाने का भी संकल्प लिया। संस्था के सलाहकार मो. जियाउर रहमान और कोषाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि मार्च 2025 तक का संस्था का ऑडिट पूरा कर लिया गया है और आयकर विभाग में रिटर्न दाखिल भी कर दिया गया है। मौके पर रत्ना गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव, सत्यनारायण प्रसाद, रूबी हेब्रम, डॉ. अर्चना, नीरा दयाल, फरहाद जवी जुगनू, रेखा कुमारी, वीणा प्...