भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटल बाबू रोड स्थित निजी स्थान में रविवार को नागरिक विकास समिति की मासिक बैठक अध्यक्ष रमन कर्ण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भागलपुर महोत्सव 2025 की रूपरेखा पर चर्चा की गई। वही दिसंबर में आयोजित होने वाले महोत्सव के लिए संतोष कुमार को संयोजक बनाया गया है। बैठक में सर्वसहमति से जिला को उपराजधानी बनाए जाने की मांग दोहराई गई। इस दौरान संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव, डॉ. निलीमा राजहंस, डॉ. अर्चना शाह, विनोद ढांढनियां, संतोष कुमार, नीरा दयाल, रत्ना गुप्ता, नरेश शाह, मनोज सिंह, चंद्रशेखर राय, सरदार हरविंदर सिंह, सर्वेंद्र सिन्हा, रामेंद्र ज्योति शंकर, जितेंद्र घोष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...