देहरादून, अक्टूबर 5 -- टिहरी। नागरिक मंच की मासिक बैठक रविवार को नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल के नेतृत्व में बौराड़ी के मिलन केंद्र में आहूत की गई। बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने का जहां विरोध किया गया, वहीं नगर में जल संस्थान से पेयजल आपूर्ति दो बार सुबह और शाम को घरों में करने की मांग की गई। नागरिक मंच की आहूत बैठक में पुर्नवास विभाग में प्रभावितों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रवांस सेल को पुन: शुरू करने की मांग पर चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि इसमें अभी 159 वाद लंबित हैं। पानी के कमर्शियल और घरेलू लाइन एक ही होने के बाद भी बिल अलग-अलग दिए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...