रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव कराने की मांग करते हुए रविवार को नागरिक मंच ने नागाबाबा खटाल के पास प्रदर्शन किया। इसमें अलग-अलग वार्डों के पूर्व पार्षद भी शामिल हुए। प्रदर्शन में सभी ने कहा कि राज्य सरकार ने 2023 के बाद अब तक नगर निकाय चुनाव नहीं कराया है। इससे सरकार को सात हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। वार्ड में रहने वाले लोगों को अपना प्रतिनिधि तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। छठ के बाद चुनाव कराने को लेकर निगम कार्यालय घेराव करने कि घोषणा की गई। प्रदर्शन में अमृतेश पाठक, नकुल तिर्की, गोंदरा उरांव, बसंती लकड़ा, प्रेम कटारूका, प्रवीण ओझा, प्रदीप रवि, प्रकाश सिंह, राजीव राज, मोहन पांडेय, बंटी यादव, निशा टोप्पो, रंजन पाठक,...