देहरादून, दिसम्बर 7 -- नई टिहरी। नागरिक मंच ने नगर की समस्याओं को लेकर बौराड़ी मिलन केंद्र में मासिक बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि हनुमंच राव कमेटी की सिफारिशों को लागू कर बांध विस्थापित शहर नई टिहरी में बिजली व पानी के बिलों को माफ किया जाना चाहिए। कहा कि जल संस्थान वसूली कर पानी के बिलों के लिए परेशान कर रहा है। जिसके लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे। चाहे इसके लिए हड़ताल ही क्यों न करनी पड़े। रविवार को आयोजित बैठक में पीडी नौटियाल ने कहा कि रीह-घुत्तु पेयजल योजना कार्यप्रगति की जानकारी सरकार महकमों से ली जाय। उन्होंने नगर पालिका के बेहतर कामों को सराहा। डा यूएस नेगी ने कहा कि नई टिहरी में मेला मई के महीने में किया जाना चाहिए। श्रीपाल सिंह ने बैठक में कहा कि पानीके बिलों में गड़बड़ी की जा रही है। जो ठीक नहीं है। इसके साथ ही नगर की आंत...