अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- n ओवर टेंक का वाल्ब खराब होने से बनी समस्या n लापरवाह कर्मी को पालिका ने थमाया नोटिस n नगाइचपाड़ा का पानी निकालने को लगे जेट पंप अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के एक नलकूप का वाल्ब खराब होने के कारण आधे से अधिक नगरवासी पीने के पानी का तरस गये। उनके घरों पर लगे नलों में पालिका का पानी नहीं आ सका। वाल्ब को ठीक कराके लाये पालिका के कर्मचारी उसे लगाने में जुटे है। उम्मीद है सुबह तक पालिका की ओर से पानी की सप्लाई दे दी जायेगी। इधर नगाइचपाड़ा के नलकूप पर तैनात नलकूप चालक को आज नोटिस जारी कर दिया गया है। इस कर्मचारी की लापरवाही के कारण ओवर टेंक का वाल्ब खुला रह गया है जिसके कारण हजारों सैकड़ों गेलन पानी नाले में बह गया और फिर पानी सडक पर जमा हो गया। लोगों को इसी गंदे पानी में होकर जाना आना पड़ा। कर्मचारी की लापरवाही को...