गोपालगंज, जून 25 -- पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करने का दिलाया भरोसा उपाध्यक्ष में रूप में बतायीं अपनी प्राथमिकताएं,कहा सरकार से बनाएंगे समन्वयव गोपालगंज। राज्य नागरिक परिषद के नव नियुक्त उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। मुलाक़ात के दौरान मंजीत सिंह ने राज्य नागरिक परिषद की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परिषद राज्य सरकार की नगर विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कानून व्यवस्था से जुड़ी नीतियों और योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कराने में स्थानीय सरकारों के साथ समन्वय स्थापित ...