चक्रधरपुर, जनवरी 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में नागरिक निबंधन प्रणाली के तहत प्रखंड स्तरीय जन्म-मृत्यु (जीवनांक) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनुवा एवं गुदड़ी प्रखंड के अलावा चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल तथा नगर परिषद कार्यालय में जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सांख्यिकी पर्यवेक्षक दिलीप कुमार सिंहदेव एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहन ठाकुर के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित पंचायत सचिव को 21 दिनों के भीतर निबंधन का कार्य कराते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु संसूचित किया गया। प्रशिक्षण में जन्म और मृत्यु निबंधन अधिनियम 1969 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का...