हापुड़, जून 2 -- नागरिक चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी का कुनबा बढ़ाते हुए जिला गाजियाबाद निवासी आकाश वर्मा को जिलाअध्यक्ष की कमान दी है। आकाश के जिलाध्यक्ष बनने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष एस त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी लगातार विस्तार कर रही है। युवाओं को मौका देकर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा पीड़ित की आवाज उठाने का कार्य किया है। आगे भी जारी रहेगा। वहीं आकाश वर्मा ने कहा कि पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उसका विस्तार करेंगे। जिससे हमारी पार्टी मजबूत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...