गुड़गांव, नवम्बर 1 -- सोहना, संवाददाता। दिवाली पर छोड़ी गई आतिशबाजी और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण सोहना क्षेत्र की हवा जहरीली हो गई है। इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सोहना के स्थानीय नागरिक अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से जुखाम, खांसी और बुखार (वायरल संक्रमण) से पीड़ित रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, एक सप्ताह पहले तक ओपीडी में जुखाम, खांसी और बुखार के करीब 15 से 20 रोगी प्रतिदिन आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। आमतौर पर नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 400 रोगी आते थे, जो अब बढ़कर 450 या इससे भी अधिक हो गई है। यह दर्शाता है कि वायरल संक्रमण के रोगियों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एसएमओ (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) डॉ. रणविजय ने इस बात की पुष्टि की...