रुद्रपुर, फरवरी 15 -- खटीमा। नागरिक अस्पताल में सफाई को लेकर शुरू हुआ अभियान,दर्जनों सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जुटे रहे। अस्पताल की प्रबंध समिति की बैठक में डीएम ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई थी जिसके बाद स्वास्थ विभाग हरकत में आ गया है।अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर के सी पंत के निर्देश पर शनिवार को दर्जनों सफाई कर्मचारी सफाई सुपरवाइजर विपिन के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर सफाई में जुट गए। अस्पताल की सभी कक्ष की जर्मनाशक डेटॉल से सफाई की गई।अस्पताल के कमरे,कोनो के जाले सफाई के साथ कमरे और हाल,इमरजेंसी रूम, ओटी की टायल्स की दीवार को साफ किया गया।अस्पताल परिसर के चारो ओर सफाई के साथ नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया।सभी उपकरण को स्टेलाइज कर मरीज के गद्दों की चादरें बदली गई। डॉक्टर वीपी सिंह ने सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन दो पालियो...