गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नागरिक अस्पताल को लगभग 45 वर्ष के लंबे इंतज़ार के बाद अपनी करीब एक हज़ार वर्ग गज ज़मीन पर मालिकाना हक मिलने जा रहा है। राजस्व विभाग ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उक्त ज़मीन को नागरिक अस्पताल के नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही, इस ज़मीन की फर्जीवाड़ा करते हुए कराई गई अज्ञात आरोपियों की रजिस्ट्री को भी जल्द ही रद्द किया जाएगा। बता दें कि नागरिक अस्पताल की सीमा क्षेत्र के अधीन आने वाली एक हज़ार वर्ग गज ज़मीन का फर्जीवाड़ा करते हुए अज्ञात आरोपियों ने रजिस्ट्री करा ली थी। आरोपियों ने इस बात का फायदा उठाया कि किसी कारणवश यह ज़मीन अस्पताल के नाम रिकॉर्ड में दर्ज नहीं थी। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर, अस्पताल प्रशासन ने कानूनी प्रक्रिया अपनाई और राजस्व विभाग को ठ...