गुड़गांव, अक्टूबर 17 -- गुरुग्राम, संवाददाता। सेक्टर-दस स्थित नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार देर रात उस समय हंगामा हो गया जब इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। मरीजों और परिजनों का आरोप है कि कार्ड बनाने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी ड्यूटी से गायब था, जिसके कारण मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास कई मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, लेकिन वहां कार्ड बनाने वाला कर्मचारी मौजूद नहीं था। अस्पताल की व्यवस्था के मुताबिक, बिना कार्ड बने मरीज का इलाज शुरू नहीं किया जाता। जब मरीजों और उनके परिजनों ने लंबे इंतजार के बाद नाराजगी जताई, तो अन्य स्टाफ ने आकर कार्ड बनाना शुरू किया। इमरजेंसी वार्ड का कुछ स्टाफ मनमानी करता है और कई बार एक साथ कई मरीज आने का इंतजार करता है ताकि एक ...