गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम संवाददाता। शहर में लगातार गिरते तापमान और कड़ाके की ठंड का असर अब स्वास्थ्य सेवाओं पर साफ नजर आने लगा है। सेक्टर-10 स्थित जिला नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत बढ़ौतरी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, ठंड के चलते हाइपोथर्मिया, अस्थमा और सीओपीडी, हार्ट अटैक और निमोनिया जैसे गंभीर मामलों में इजाफा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि रोजाना औसतन 15 से 20 मरीज केवल ठंड से जुड़ी बीमारियों के कारण इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को भी करीब 15 गंभीर मरीज इमरजेंसी में लाए गए, जिनमें सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, अत्यधिक ठिठुरन और अचानक तबीयत बिगड़ने जैसी शिकायतें सामने आईं। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्गों और पहले से बीमार मरीजों की हालत ज्यादा गं...