बोकारो, मई 31 -- बोकारो हवाई अड्डा जल्द प्रारंभ हो इस अभियान को लेकर नागरिक अधिकार मंच की ओर से से जनजागरण अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें इस अभियान से बोकारो जिला से संबंधित सभी वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों से मिलकर नागरिक अधिकार मंच के प्रतिनिधि मंडल की ओर से ज्ञापन दिया जाना प्रारंभ किया गया है। जनप्रतिनिधि अपनी विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए बोकारो हवाई अड्डा से हवाई उड़ान प्रारंभ होने में जो भी दिक्कतें आरही हैं उसे अविलंब दूर कराकर इसे जल्द चालू कराएं। नागरिक अधिकार मंच द्वारा सात टीमों का गठन किया गया जो अलग अलग ग्रुप में वर्तमान व जनप्रतिनिधियों से मिलकर हवाई अड्डा को जल्द चालू कराने का आग्रह करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...