भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज तीन की खबर नागरिको के मौलिक अधिकारों की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया मानवाधिकारों के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक भव्य कैंडल मार्च अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित किया गया कैंडिल मार्च भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर द्वारा बुधवार की शाम मानवाधिकारों के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण जागरूकता मार्च को प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, विवेक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने अपने उद्बोधन में मानवाधिकारों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। मार्च का मार्गदर्शन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह ...