गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के कार्यालय में शुक्रवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने की। नागरिकों से मिलने के लिए वे स्वयं बाहर आए तथा नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि उनका प्रभावी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। जो भी व्यक्ति कार्यालय आता है, उसकी बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और अधिकारियों को संवेदनशीलता से प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी कार्यालय में आने वाले नागरिकों की ब...