सराईकेला, जून 29 -- सरायकेला।जिले में हो रहे बारिश को देखते हुए उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह द्वारा संभावित आपदा जोखिम को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त कार्यपालक एवं तकनीकी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से हाई अलर्ट पर रहने तथा सुनियोजित एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने अपर उपायुक्त को जिला स्तरीय समन्वयक नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि वे समस्त विभागों के बीच सूचना का त्वरित आदान-प्रदान एवं आवश्यक निर्णय क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की स्थिति में 24x7 राहत एवं आपूर्ति केंद्र सक्रिय किए जाएं तथा नागरिकों को सुरक्षित स्थलों तक स्थानांतरित करने की रणनीति पूर्व से तैयार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...