पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नगर विकास आवास मंत्री जीवेश मिश्रा के विकासशील कार्यक्रम आपका शहर आपकी बात के तहत पूर्णिया नगर निगम के वार्ड संख्या 11 स्थित उफरैल मध्य विद्यालय में एक जन संवाद कार्यक्रम किया गया। उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि संवाद कार्यक्रम में अधिकांश महिलाओं की भागीदारी रही, सभी ने एक स्वर में वार्ड क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उपमहापौर ने नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही पूर्णिया के नागरिकों को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी । आप लोगों के द्वारा उठाया गया हर एक समस्या बिंदुवार मंत्री तक सूचीबद्ध किया जाएगा। पूर्णिया की हर समस्या के निवारण के लिए हर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे ताकि पूर्णिया शह...