शामली, नवम्बर 17 -- थाना भवन पुलिस रे नगर के मुख्य मार्ग पर यातायात माह के अंतर्गत नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ नागरिको को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने व वाहनों को चलाने तथा रोड क्रॉसिंग के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि वर्तमान समय में लापरवाही के चलते बहुत सारी दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में यदि हम सुरक्षित ड्राइविंग करते हैं तथा हेलमेट का प्रयोग करते हैं तब बहुत सारी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल पूनम ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। यातायात संबंधी नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। सभी इन नियमों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं व भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...