किशनगंज, नवम्बर 28 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नागरिकों को देश व समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से एसएसबी ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। एसएसबी 12वीं बटालियन कमांडेंट बरजीत सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदार नागरिक भावना को मजबूत करना, सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सार्वजनिक संपत्ति एवं परिवहन अवसंरचना के संरक्षण को लेकर सकारात्मक संदेश प्रसारित करना था। जवानों ने नागरिक को जिम्मेदारी का संदेश दिया रैली के दौरान अधिकारियों एवं जवानों ने नागरिकों को यह संदेश दिया कि सार्वजनिक संपत्तियां केवल सरकारी संसाधन नहीं, बल्कि जनता की अपनी धरोहर हैं। इसलिए उनका संरक्षण प्रत्येक नागरिक का मूल दायित्व है। लोगों को प्रेरित करते हुए बताया गया कि ...