कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को कड़ा धाम पुलिस ने अंतू का पुरवा स्थित पेट्रोल पंप पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट तथा शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों को बताया गया। कार्यक्रम में पंपलेट वितरित किए गए तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की महत्ता बताई गई। गुड सेमेरिटन योजना के तहत ऐसे सहायक को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं नाम-पता न बताने की छूट की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...