मेरठ, मई 7 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए गृह मंत्रालय के आदेश पर बुधवार को शहर में मॉक ड्रिल होगा। मॉक ड्रिल का मुख्य आयोजन कैंट स्थित सेंट जोजफ इंटर कॉलेज परिसर में होगा। दिन में शहर के 11 इंटर कॉलेजों में मॉक ड्रिल की तरह जागरुकता कार्यक्रम होंगे। गृह मंत्रालय के आदेश के तहत मेरठ में सिविल डिफेंस की ओर से आपात स्थिति के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल होगा। सिविल डिफेंस की ओर से मंगलवार को दिनभर तैयारी की गई। शाम को डीएम डा.वीके सिंह और एसएसपी डा.विपिन ताडा ने विकास भवन में मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बैठक की। आम नागरिकों के बचाव और उन्हें तत्काल प्रभाव से मदद की रूपरेखा तैयार की गई। सिविल डिफेंस पदाधिकारियों से जानकारी ली गई। बताया गया कि जिले में 760 वार्डन हैं। 24 घंटे ये...