पीलीभीत, अगस्त 8 -- स्प्रिंगडेल कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज में भारत की स्वतंत्रता के अमृतकाल के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विचार रखे। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के तहत सेमिनार में संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, संविधान के अनुच्छेद 51 के तहत उल्लिखित नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों और संविधान संशोधनों आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यकारी निदेशक डॉ.हेमंत जगोता ने कहा कि भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्यों का पालन करने से नागरिकों में देशभक्ति अनुशासन की भावना का विकास होता है। इसलिए नागरिकों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए। प्राचार्य डॉ.इलयास अहमद ने विचार रखे। इस मौके पर शिक्षक डॉ.अतुल कुमार, शिव शंकर, शाहिद खान, डॉ.कृष्ण गोपाल शर्मा, अंग्रेज कौर, संगीता गं...